मैं सोचता रहा कि अपनी मोहब्बत का आज इजहार कर लूंगा मगर मुझमें हिम्मत हो ना सका अपने दिल की बात कह पाऊं वह इतना तो समझते हैं कि मैं उनसे प्यार करता हूं अब मेरे बस में कहां की दूरियों को सह पाऊ
तुझमें हर अदा है तुम अप्सरा लगती हो जिसकी किस्मत खुदा ने अच्छी बनाई होगी तुम्हें पाने से उसकी तकदीर बदल जाएगी