सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मैं सोचता रहा

मैं सोचता रहा कि अपनी मोहब्बत का आज इजहार कर लूंगा मगर मुझमें हिम्मत हो ना सका अपने दिल की बात कह पाऊं वह इतना तो समझते हैं कि मैं उनसे प्यार करता हूं अब मेरे बस में कहां की दूरियों को सह पाऊ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुझमें हर अदा है

तुझमें हर अदा है तुम अप्सरा लगती हो जिसकी किस्मत खुदा ने अच्छी बनाई होगी तुम्हें पाने से उसकी तकदीर बदल जाएगी

किसी को कमजोर और तुच्छ मत समझना

किसी को कमजोर और तुच्छ मत समझना हो सकता है तुम्हारी मुश्किल घड़ी में कभी वह काम आ जाए जिसके बारे में तुम ख्वाबों में भी सोच नहीं सकते

बेहद प्यार पर आधारित हिंदी शायरी

यादों में खोया खोया सा रहने लगा हूं मुझे भी यकीन हो गया है बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं तुमसे ही खुशियों की सजने लगी है अब ख्वाहिशों की तरह जिंदगी सवरने लगी है जिंदगी का सफर सुकून से कट जाएगा जो तुम्हारा प्यार मिल जाएगा मन के एहसासों में मोहब्बत का फूल खिलने लगा है जैसे-जैसे मेरे करीब आने लगी हो Love shayari बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं दिल में रहती है हर वक्त मुलाकात की बेचैनियां करीब आ जाओ मेरी मुकद्दर बदल जाएगी तुम्हारे संग अच्छी जिंदगी जीना चाहता हूं hindi shayari SHAYARI SANGRAH 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5.  कविता   6.  नई शायरी   7.  मजेदार - शायरी संग्रह   8.  मनोज कुमार   9.  रस भरी शायरी   10.  मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह   11.  विशाल शायरी संग्रह   12.  शायरी - मस्ती   13.  शायरी का जलवा   14.  शायरी का तड़का   15.  शायरी डायरी   16.  शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर ...