जबसे जिंदगी में आई हो अपनी किस्मत बदल गई है तनहाइयां दूर हो गई है अब हर लम्हा खुशियों में जीने लगा हूं
तुम्हारी बातों से मन में खुशियों की लहर पैदा हुई है उस वक्त का बेसब्री से इंतजार है जब मुलाकात होगी और मुझे अपनी चाहतों का मुकम मिल जाएगा
तुम्हारी मीठी मीठी बातों की जाल में फंसने लगी हूं जिस तरह मुलाकात की बेचैनियां रहने लगी है ऐसा महसूस हो रहा है मैं प्यार करने लगी हूं अब दूर रह पाना मुश्किल हो गया है करीब रहने का इंतजाम कर दो
तिरछी नजरों ने दिल पर जादू किया है मुझे प्यार होने लगा है यादों में खोया खोया सा रहने लगा हूं सभी दूरियां मिट जाएं करीब रहने का कोई इंतजाम कर दो
पहली नजर में ही प्यार हो गया है इशारों इशारों में हर बात हो गया है ख्वाहिशों की मंजिल हो दिल कहने लगा है अगर साथ मिल जाएगा जिंदगी संवर जाएगी
घर बसाने की तमन्ना है हमसफर चाहता हूं अपने अकेलेपन का हल चाहता हूं हर दिन खुशियों में गुजरता रहे अच्छी जिंदगी का सफर चाहता हूं
तुमसे मुलाकात का बहाना ढूंढता हूं जहां अपनी मोहब्बत का इजहार हो जाए ठिकाना ढूंढता हूं एक साथ रहकर पूरी उम्र निकल जाए ऐसी खूबसूरत जिंदगी का आशियाना ढूंढता हूं
मुझे विश्वास हो गया है तुम कभी धोखा दे नहीं सकती जब भी आजमाया हूं हर बार मन के एहसासों में सच्ची मोहब्बत की सादगी मिली है
आंखें मिली कुछ बातें हुई फिर धीरे-धीरे प्यार का सिलसिला शुरू हो गया दोनों तरफ मुलाकात की बेकरारी है अच्छे मौके की तलाश में हूं जब अपनी मोहब्बत का इजहार हो जाएगा
जो भी कहते हो सच कहते हो इसीलिए हर बात का विश्वास करती हूं तुम मेरी जिंदगी हो हद से ज्यादा प्यार करती हूं
आजकल प्यार जताने लगी है प्यारी सी मुस्कान मीठी बातों से दिल चुराने लगी है एक दूजे के करीब आने की बेताबियां बढ़ चुकी है हम दोनों की चाहते मेल खाने लगी है
जो तुम मोहब्बत करने लगी हो मैं हर वक्त खुशियों में रहने लगा हूं यादों में दिन गुजरने लगा है अगर यूं ही साथ देती रहोगी जिंदगी सुकून में निकल जाएगी
मोहब्बत के फसाने बहुत है फिर भी इसके दीवाने बहुत हैं कुछ लोग इश्क करके पछता रहे हैं कुछ इश्क करने को ललचा रहे हैं सच्चा प्यार सबको मिलता नहीं है कुछ ऐसे हैं जो गम में अपनी जिंदगी बिता रहे है
मोहब्बत की आड़ में इस तरह लूटा है मैं वक्त रहते समझ नहीं पाया कि उसका प्यार झूठा है जबसे हर राज बाहर हुआ है अपनी बर्बादी के सदमे में डूबा हुआ हूं
मैं बेजान हो गया था तुम्हारी मोहब्बत ने जिंदा किया है जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जुनून पैदा किया है आजकल खुशियां परवान चढ़ने लगी है मेरी किस्मत बदलने लगी है