सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Love shayari sangrah

जबसे जिंदगी में आई हो अपनी किस्मत बदल गई है तनहाइयां दूर हो गई है अब हर लम्हा खुशियों में जीने लगा हूं तुम्हारी बातों से मन में खुशियों की लहर पैदा हुई है उस वक्त का बेसब्री से इंतजार है जब मुलाकात होगी और मुझे अपनी चाहतों का मुकम मिल जाएगा तुम्हारी मीठी मीठी बातों की जाल में फंसने लगी हूं जिस तरह मुलाकात की बेचैनियां रहने लगी है ऐसा महसूस हो रहा है मैं प्यार करने लगी हूं अब दूर रह पाना मुश्किल हो गया है करीब रहने का इंतजाम कर दो तिरछी नजरों ने दिल पर जादू किया है मुझे प्यार होने लगा है यादों में खोया खोया सा रहने लगा हूं सभी दूरियां मिट जाएं करीब रहने का कोई इंतजाम कर दो पहली नजर में ही प्यार हो गया है इशारों इशारों में हर बात हो गया है ख्वाहिशों की मंजिल हो दिल कहने लगा है अगर साथ मिल जाएगा जिंदगी संवर जाएगी घर बसाने की तमन्ना है हमसफर चाहता हूं अपने अकेलेपन का हल चाहता हूं हर दिन खुशियों में गुजरता रहे अच्छी जिंदगी का सफर चाहता हूं तुमसे मुलाकात का बहाना ढूंढता हूं जहां अपनी मोहब्बत का इजहार हो जाए ठिकाना ढूंढता हूं एक साथ रहकर पूरी उम्र निकल जाए ऐसी खूबसूरत जिंदगी का आशियाना ढूंढता...
हाल की पोस्ट

बेहद प्यार पर आधारित हिंदी शायरी

यादों में खोया खोया सा रहने लगा हूं मुझे भी यकीन हो गया है बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं तुमसे ही खुशियों की सजने लगी है अब ख्वाहिशों की तरह जिंदगी सवरने लगी है जिंदगी का सफर सुकून से कट जाएगा जो तुम्हारा प्यार मिल जाएगा मन के एहसासों में मोहब्बत का फूल खिलने लगा है जैसे-जैसे मेरे करीब आने लगी हो Love shayari बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं दिल में रहती है हर वक्त मुलाकात की बेचैनियां करीब आ जाओ मेरी मुकद्दर बदल जाएगी तुम्हारे संग अच्छी जिंदगी जीना चाहता हूं hindi shayari SHAYARI SANGRAH 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5.  कविता   6.  नई शायरी   7.  मजेदार - शायरी संग्रह   8.  मनोज कुमार   9.  रस भरी शायरी   10.  मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह   11.  विशाल शायरी संग्रह   12.  शायरी - मस्ती   13.  शायरी का जलवा   14.  शायरी का तड़का   15.  शायरी डायरी   16.  शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर ...

इंसान की जिंदगी मिली है

इंसान की जिंदगी मिली है खुशियों में जी लो गम किसी का पीछा नहीं छोड़ता है हकीकत यह जिंदगी बस कुछ दिन की है ऐसा जिओ तुम खुश रहो और सब खुश रहे

उसकी मोहब्बत से रूबरू हो गया

उसकी मोहब्बत से रूबरू हो गया खुशनसीब हूं जो उसका प्यार मिला उसके हर शब्द में प्यार छुपा रहता है महसूस होने लगा है मुझे जिंदगी मिल गई

इतना कठोर मत बनो

इतना कठोर मत बनो कि लोग तुमसे नफरत करें इतने मीठे बनो कि लोग बेचैन रहे एक मुलाकात के लिए वरना तन्हा रह जाओगे तरसोगे किसी के प्यार के लिए

किसी को कमजोर और तुच्छ मत समझना

किसी को कमजोर और तुच्छ मत समझना हो सकता है तुम्हारी मुश्किल घड़ी में कभी वह काम आ जाए जिसके बारे में तुम ख्वाबों में भी सोच नहीं सकते

तुझमें हर अदा है

तुझमें हर अदा है तुम अप्सरा लगती हो जिसकी किस्मत खुदा ने अच्छी बनाई होगी तुम्हें पाने से उसकी तकदीर बदल जाएगी